प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय-कृषि मंत्री
एजेंसी लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय तथा व्यावहारिक तरीके से किसानों को योजना का लाभ पहुँचाया जाय। श्री शाही आज विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के द्वारा कृषकों के उनकी देय क्षतिपूर्ति समय से नहीं की जाती है, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र ऋणी कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय तथा गैर ऋणी कृषकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की जाय।
कृषि मंत्री ने बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय, ब्लाक तथा तहसील कार्यालयों पर फसल बीमा योजना से सम्बन्धित होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाय तथा बैंक कार्यालयों पर वाल राइटिंग, पम्पलेट के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाय। किसानों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाये जायं ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। श्री शाही ने सरकारी पोर्टल को प्रभावी रूप से संचालित कर कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक श्री सोराज सिंह सहित बीमा कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित थे।