उत्तर प्रदेश
बस्ती-कटरा-अयोध्या मार्ग पर लगा भारी जाम
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद बस्ती (सिकंदरपुर)
प्रयागराज| प्रयागराज कुम्भ से स्नान करके लौटे हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड आज दिनांक 05 फरवरी 2019 को अयोध्या पवित्र धाम के तट पर श्रद्धालु की भारी भीड़ पहुंची !
जिसके वजह से कटरा अयोध्या पुल पर जाने वाली चार चक्का वाहनों को कटरा से रोक दिया गया !
जिसकी वजह से कटरा शिवदयाल गंज बस्ती मार्ग पर गाड़ियों की भारी जाम लगभग पांच घंटे से लगी रही ! तथा राहगीरों और श्राद्धलु को भी जाम का सामना करना पड़ा !