बाइकों की टक्कर में एक शिक्षक सहित तीन घायल दो जिला अस्पताल रेफर
रिपोर्ट डॉक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बाइकों की टक्कर में एक शिक्षक व युवती सहित तीन घायल जिसमें दो की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर शनिवार को लगभग साढ़े दस बजे दिन में अवैध कट को पार कर रहे एक शिक्षक के पीछे आ रहे अपाचे सवार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें शिक्षक व अपाचे सवार एक युवक व एक युवती सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह बताया कि पेशे से शिक्षक संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार 30 वर्ष ग्राम पूरे दरियांव हैरिटीनगंज थाना इनायत नगर से अपनी बाइक यूपी 42 ए ए 9268 से विकास खण्ड रूदौली के ग्राम हैडरगंज के प्राथमिक विद्दालय पढ़ाने जा रहे थे ।
वह जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध को पार करने के लिए मुड़े तभी उसी साइड से पीछे से आ रहे अपाचे सवार ने जोरदार टक्कर मारदी जिसमें शिक्षक संजय कुमार ,अपाचे सवार विजय कसौधन पुत्र हरिश्चन्द्र व अपाचे सवार के साथ जा रही युवती अंतिमा निवासी बल्लीपुर थाना पूरा कलन्दर अयोध्या गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया। जिसमें दो घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने शिक्षक व अपाचे सवार युवती अंतिमा को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।