रूदौली कोतवाली का मामला सामूहिक दुष्कर्म के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किये सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें मुश्काबाद मजरे हलीम नगर निवासी रक्षा राम पुत्र कामता प्रसाद,राम केदार पुत्र दाता राम व टिडी पुत्र अज्ञात शामिल हैं।
बतातें चलें गांव की एक महिला के परिवार के साथ जानवरों को बांधने को लेकर मामूली कहा सुनी हुई थी।आरोप है कि इसी मामले को लेकर 13 सितम्बर की शाम में मुश्काबाद निवासी रक्षा राम,राम केदार,सुगऊ व टीडी सहित चारों अभि युक्तों ने गाँव के पश्चिम तालाब पर शौच को जाते समय महिला को दबोच कर सामूहिक दुष्कर्म किया था।कोतवाली पुलिस की आना कानी से तंग महिला ने न्यायालय की शरण ली।न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया फरार अभियुक्त सुगऊ की तलाश जारी है।गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।