मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रूदौली के शैख़ सय्याह राह० ग्राउंड पर आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

स्व मोहसिन खान की याद में शान फ्रेंड्स क्लब रूदौली द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली अयोध्या
नगरवासियो को मतदान के प्रति जागरूक करने को आगे आया शान फ्रेंड्स क्लब रूदौली। मंगलवार को रूदौली नगर के मोहल्ला सूफियाना स्थित शैख़ सय्याह राह० ग्राउंड पर आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन रूदौली की उपजिलाधिकारी ज्योति सिह ने फीता काट कर किया।
इस क्रिकेट मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में रूदौली नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर नेहाल राजा भी उपस्थित रहे ।क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर की सात टीमो ने हिस्सा लिया और फाइनल मुकाबला 786 सपोर्टिंग क्लब व रूदौली स्पीड के मध्य खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए 786 सपोर्टिंग क्लब ने 59 रानो का स्कोर खड़ा किया। मज़बूत स्कोर के आगे टीम रूदौली स्पीड पिच पर नही टिक पाई और 786 फ्रेंडस क्लब ने 8 रन से जीत दर्ज की ।
इस अवसर पर शादाब काज़मी , कमर रज़ा कम्मू, दिलदार खान, नफीस सुल्तान, हाजी मुज़फ्फर अली, मोहम्मद शारिक आदि सम्मानित गण मौजूद रहे। शान फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष तौहीद अंसारी , उपाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट में आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद अदा किया। व सभी से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।