रौज़ागांव में शेख दाऊद पहलवी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 22 अगस्त को
![](http://www.reportercoverage.com/wp-content/uploads/2018/04/IMG_7629.jpg)
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर व अब्दुल जब्बार एडवोकेट की रिपोर्ट
भेलसर।रूदौली तहसील क्षेत्र के रौज़गाव में शेख दाऊद पहलवी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हर साल की तरह इस भी 22अगस्त को बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जयेगा।प्रोग्राम की जानकारी देते हुए डाक्टर मोहम्मद शफ़ीक़,मोहम्मद अतीक,अंसार अहमद आदि लोगो ने बताया कि रौज़ागांव में बहुत ही क़दीमी मज़ार हज़रत शेख दाऊद पहलवी रहमतुल्लाह अलैह की मौजूद है जो एक बहुत बड़े बुज़ुर्ग हैं जिनके आस्ताने पर सभी सम्प्रदाय के लोगो का तांता लगा रहता है जो हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल है।
जिनका उर्स हर साल बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाता है जिसमें क्षेत्र के लोग काफी तादाद में शिरकत करते हैं और फ़ैज़ हासिल करते हैं और लोग अपनी अपनी मन्नतें व मरादें भी मानते हैं जिनकी मन्नते हज़रत शेख दाऊद पहलवी की दुआ से अल्लाह पाक कुबूल फ़रमाता है श्री शफ़ीक़ ने बताया कि 22अगस्त व ज़िल्हिज़्ज़ा की 10 तारीख की शब मनाया जाएगा जिसमें हज़रत मौलाना जमीरुद्दीन, हज़रत मौलाना सद्दाम ,हाफिज मोहम्मद कफील,हाफ़िज़ रियाज़ अहमद तशरीफ़ ला रहे हैं।जिसमें क़ुरआन व हदीस की रौशनी में तक़रीर ,नातिया कलाम और कुल शरीफ का आयोजन होगा।