उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
विद्युत बिल जमा केंद्र का शुजगंज में हुआ शुभारम्भ
संवाददाता अबूबकर खान
शुजगंज रूदौली।
विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत शुजागंज बाज़ार में विद्युत् बिल जमा केन्द्र का शुभारम्भ हुआ।इस केंद्र का शुभारम्भ शेख मोहम्मद अरसलान सी 0 एस0 सी0 डिस्टिक मैनेजर जहिदुल्लाह खान के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हो गया।इसमें श्री अरसलान ने बताया कि उपकेंद्र रूदौली के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये केंद्र खोला गया है। इस केंद्र पर मुख्य रूप से बिजली बिल गाडियो का बीमा । आदि सुबिधा ग्राहकों को दी जाएगी ।जिसमे अबूबकर खान विनोद मिश्रा मो शमी अरसलान इसरार अहमद मो0 रसीद उमेर अहमद हबीब आदि । व सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे।