उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जमाल अकबर का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट नवाब आरज़ू खान
51 किलो की माला पहना कर समाजवादीयों ने किया स्वागत
रूदौली (फ़ैज़ाबाद)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमाल अकबर रिज़वी को अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रुदौली नगर में प्रथम आगमन पर जगह जगह फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज़ ने अधिवक्ता जमाल अकबर को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी।
इस मौके पर मोहताशिम अंसारी,मो० साजिद राईन,आलोक चौरसिया,राहिल अंसारी, अयान सोलंकी,
मोहम्मद साजिद,समीर सिद्दीकी,वात्सल्य दास , आलोक चौरसिया,मोहम्मद जावेद,कहफ़ अंसारी,मुईद अहमद,इमरान अंसारी,सैफुद्दीन,समीर सिद्दीक़ी,मेराज अंसारी, मो० नदीम,जावेद तेली,इमरान झालिया,मोहम्मद अजीम, मोहम्मद नदीम खान सहित और भी बहुत से समाजवादी साथी मौजूद रहे।