बरेली: हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाकर फंसे दूल्हे राजा,
SDM ने जारी किया नोटिस
एसडीएम के मुताबिक सेंधा के एक व्यक्ति अनुमति लेने आए थे उन्हें संबंधित विभागों से एनओसी लाने को कहा गया था.
विभागों को सीधे भी पत्र लिखा गया था लेकिन कहीं से भी जवाब नहीं आया।
यूपी के बरेली में एक किसान के बेटे ने अपनी नवविवाहित दुल्हन को हेलिकॉप्टर से घर लाया. ऐसे में हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड उमड़ पड़ी. हेलीकॉप्टर कंपनी ने बरेली से आंवला के ग्राम सेंधा के समीप उतारने के लिए उससे 3 लाख रुपये भी वसूले. इस मामले में मंगलवार को जिला प्रशासन ने उस मामले को गंभीरता से लिया है.
एसडीएम विशू राजा ने बताया कि जिस हेलिकॉप्टर से दंपति आये थे प्रशासन ने उसे उतरने की अनुमति नहीं दी थी. एसडीएम ने इस मामले में मंगलवार को दूल्हे मुकेश बघेल को नोटिस जारी करके एक हफ्ते में जवाब मांगा है.एसडीएम के मुताबिक सेंधा के एक व्यक्ति अनुमति लेने आए थे उन्हें संबंधित विभागों से एनओसी लाने को कहा गया था. विभागों को सीधे भी पत्र लिखा गया था लेकिन कहीं से भी जवाब नहीं आया, इसलिए अनुमति जारी नहीं की गई थी.
उसके बाद भी हेलिकॉप्टर उतारा गया जो कि नियम विरुद्ध है, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं.बता दें कि मुकेश बघेल दिल्ली की एक निजी कम्पनी में डिमाण्ड मैनेजर के पद पर तैनात हैं.
मुकेश बघेल की शादी अलीगढ़ की रितु बघेल से साथ हुई है. पिता का सपना साकार करने के लिए मुकेश अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचा था.मुकेश ने बताया कि हेलिकॉप्टर कम्पनी से तय हुआ था कि युगल शादी के बाद बरेली पहुंचेगा. वहां से हेलिकॉप्टर से गांव तक की फ्लाइट की सेवा ली जाएगी, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण प्लान में बदलाव किया गया. दूल्हा-दुल्हन बरेली की जगह अलीगढ़ गए थे. क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.