उत्तर प्रदेशलखनऊ
तुम्हारे लिए” काव्य कृति पुस्तक का हुआ विमोचन* लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय की शोध छात्रा तथा बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका के पद पर कार्यरत संगीता की काव्य कृति “तुम्हारे लिए” का विमोचन यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में हुआ प्रायश्चित के रूप में अम्मा (दादी मां )को समर्पित इस पुस्तक में मां के हर रूप को स्पर्श करने का प्रयास किया गया है तथा ह्वास होते मानवमूल्यों और अपने दायित्वों से पलायन करते समाज को अपनी परंपराओं और मूल्यों को जीवंत रखने हेतु प्रेरित किया गया है