जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं-जितिन
मुम्बई, दुबई वालों को धौरहरा में घुसने नहीं दिया जाएगा
लखीमपुर-खीरी।(आरएनएस) मुम्बई, दुबई वालों को धौरहरा में घुसने नहीं दिया जाएगा। यहां बाहर से आकर लोग चुनाव के समय राजनीति करना चाहते हैं और चुनाव के बाद पांच सालों तक यहां के लोगों से कोइ सम्बन्ध नहीं रखते।ऐसे बाहरी लोगो को धौरहरा की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी।
यहां की जनता एैसे लोगो का अपना प्रतिनिधि बनाएगी जो धौरहरा के लोगो के दुख सुख मे सदैव भागीदार रहें और उनहे अपने प्रतिनिधि से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर दूर ना जाना पड़े। धौरहारा का प्रतिनिधि यहां कि जनता के दरवाजे पर उनकी समस्याओं को जाने और निवारण कराए।
उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद कस्ता विधान सभा के गांव कैमहरा में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।
जितिन प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव में यहां की जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। वह सभी लोगो को अपनी निष्ठा के तराजू पर तौल कर ही निर्णय लेगी कि कौन व्यक्ति जनता की समस्यओं के प्रति जागरुक है और धौरहरा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास रत रहता है।
जो लोग चुनाव के समय यहां आकर जनता के बीच में दिखावा करते है जनता उन्हे भली भांति जानती है और उनको चुनाव के बाद वापस भेजने का मन बना चुकी है।
इससे पहले कस्ता विधान सभा की सीमा में जितिन प्रसाद के पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया फिर जितिन प्रसाद ने मितौली स्थित के.एस.एस. पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में भी सम्मिलित हुए तथा विद्यालय के बच्चों से और अभिभावको से बहुत देर तक वार्ता करते रहे।
उन्होने ग्राम उसरी, परसेहरा, कैमहरा, साहुपुर , बघौवा, खुररमनगर, अलीनगर , मितौली जन सभाओं को सम्बोधित किया
इस दौरान उनके साथ कस्ता विधान सभा प्रभारी सुजिता कुमारी , नवीन पाण्डेय,राम सागर मिश्रा, इन्द्रपाल गौतम , धमेश सिंह, रामनरेश राठौर , मीना मिश्रा, हरिओम शुक्ला, हरेन्द्र कनौजिया, प्रताप राठौर , कमल सिंह, जगदीश मौर्या, मेवालाल कनौजिया, श्रीकृष्ण भार्गव, नमन मिश्रा , एल. आर राज, सहित बड़ी संख्या में काग्रश जन उपस्थित रहे।