देश में डिजिटल विभाजन को कम करने में योगदान देगा लॉजिटेक – दिनेश शर्मा
लखनऊ।आज देश में भाषाई अवरोधों को पार करने की शानदार पहल करते हुए माउस और कीबोर्ड की दुनिया के दिग्गज लॉजिटेक ने आज देश में अपनी तरह का अनूठा दीजिए digi@भारत अभियान शुरू किया है भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इस अभियान के माध्यम से लाखों लोगों को परस्पर जोड़ा जाएगा तथा यह देश में डिजिटल दूरियों को मिटाने का भी काम करेगा digi@भारत अभियान टेलीमेडिसिन टेली जस्टिस और टेली एजुकेशन के लिए लॉजिटेक टेक्नोलॉजी का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बेहतर बनाएगा तथा स्थानीय भाषाओं में कंटेंट सृजन और कंटेंट खपत के प्रसार में भी योगदान करेगा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की पहल डिजिटल इंडिया का मकसद हमारे देश का कायाकल्प करने वाले नवीन विचारों तथा व्यवहारिक समाधानों को पेश करना है इसके परिणाम स्वरुप डिजिटल प्रौद्योगिकियों की मदद से सभी नागरिकों के लिए अवसर पैदा होंगे हमारा इरादा प्रत्येक नागरिक की पहुंच डिजिटल सेवाओं जानकारी और ज्ञान तक सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त बनाने का है लॉजिस्टिक के प्रबंध निदेशक समंता दत्ता ने कहा हमें भारत अभियान के माध्यम से डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए गर्व है और हमें भरोसा है या देश में डिजिटल विभाजन को कम करने में योगदान देगा लॉजिटेक में हमारा मानना है कि भाषा कभी भी नवीनतम प्रौद्योगिकी के प्रयोग और उसे अपनाने की राह में बाधा नहीं बननी चाहिए उल्लेखनीय है कि भारत की 10% से भी कम आबादी अंग्रेजी भाषा को अपनी तीन सर्वोच्च पसंदीदा भाषाओं में गिनती है