बहू बेगम मकबरा के 247 अवैध किरायेदारों के नाम जारी हुई नोटिस
फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन की रिपोर्ट
अवैध कब्जेदारों में मची खलबली इस प्रकरण में आ सकते कई लोग कानून की जद में
फ़ैज़ाबाद।फैजाबाद आज सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से 247 कब्जेदारों को नोटिस जारी की गई है इस नोटिस को लेकर अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है कई दिनों से मीडिया में यह प्रकरण सुर्खियों में था जिसको लेकर अधिकारी भी सक्रिय हुए और हरकत में आए और सभी 247 अवैध कब्जेदारों के नाम आज नोटिस जारी की गई है जिसको लेकर लोगों में खलबली मच गई है।
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता अश्वनी सिंह ने कई जगह अपनी शिकायतें की थी और बहू बेगम मकबरा का प्रकरण लोगों के संज्ञान में लाए थे जब इसकी खोजबीन की गई तो मामला करोड़ों के घोटाले का निकला जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी हरकत में आए और कदम उठाते हुए उन्होंने आज सबके नाम नोटिस जारी की है इस बहू बेगम मकबरा वकफ की संपत्ति का बैनामा भी हो चुका है।
और उस पर तीन मंजिला इमारत भी खड़ी है इतने बड़े बड़े घोटाले बीच शहर में चल रहे हैं इस संबंध में अश्वनी सिंह ने लखनऊ मंत्री से मुलाकात की थी और चेयरमैन वसीम रिजवी से भी मुलाकात की थी जहां से उनको कार्रवाई का आश्वासन मिला था उसी शिकायत के मद्देनजर आज यह कार्यवाही देखने में आई है अभी बड़े घोटाले को उजागर होना बाकी है जिसमें बड़ी लेन-देन का मामला सामने आ सकता है अश्वनी सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं जिसकी जांच की जा रही है