केरल बाढ़ पीड़ितों की ऐतिहासिक मदद करने वाली टीम लखनऊ और सहयोगी संस्थाओं का हुआ सम्मान
लखनऊ।इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया और जश्न -ए -आजादी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में केरल बाढ़ पीड़ितों की ऐतिहासिक मदद करने वाली टीम लखनऊ और सहयोगी संस्थाओ को आज मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, राजेंद्र सिंह बग्गा ,मुरलीधर आहूजा, निगहत खान,पूर्व मंत्री हरपाल सिंह जग्गी, उषा अवस्थी, सुल्तान शाकिर हाशमी,अब्दुल वहीद, ज़ुबैर अहमद ने ईदगाह ऐशबाग लखनऊ में सेवा श्री सम्मान से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यछता मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की।इस अवसर पर मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ शहर के वासियों ने केरला का जो दर्द महसूस किया और मदद के लिए आगे आये वह एक मिसाल है। टीम लखनऊ ने सराहनीय कार्य किया है । टीम लखनऊ को जब भी जरूरत होगी हम लोग साथ खड़े मिलेंगे।
मौलाना ने सम्मानित होने वाली टीम लखनऊ और विभिन्न संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया और विशेष तौर पर दिलचस्पी लेने वाले अब्दुल वहीद, ज़ुबैर अहमद ,मुर्तुजा अली का शुक्रिया अदा किया ।टीम लखनऊ के 10 सदस्यीय टीम के लीडर मुर्तुजा अली थे। इन लोगो ने 8 दिन तक केरल में रहकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री ,दवाईयां और खाने के सामान का वितरणकिया ।
लखनऊ से लगभग 23 टन राहत सामग्री केरल भेजी गई थी। टीम लखनऊ के सम्मानित सदस्यो में मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला खान, बलबीर सिंह मान, जीशान आलम, जसवीर सिंह गांधी, मोहम्मद हसन, गुफरान सिद्दीकी, मोहम्मद मुख्तार, शेख रुस्तम ।
इसके अलावा जिन सहयोगी संस्थाओं ने मदद की थी उसमे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, शराबबंदी संघर्ष समिति, उम्मीद संस्था, सामाजिक संगठन महासंघ, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, एहसास फाउंडेशन, एम एम ग्रुप, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन, केयर एजुकेशनल ट्रस्ट, उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट,अफहाम- ए- जमा सोसायटी, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन, इंडियन नेशनल लीग, ऑनलाइन काका, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, इमेजिन ग्रुप, माया फाउंडेशन को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अब्दुल वहीद ,ज़ुबैर अहमद,अजय वर्मा,इमरान खान, जमशेद सिद्दीकी,अहसन रईश,रोहित आबिद भाई,अग्रवाल,तौसीफ हुसैन, मोहम्मद इरफान,इरशाद राही,आरिफ मुकीम, महेश, आदि लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन खालिद इस्लाम ने किया ।