तय्यार हुई रूपरेखा-25 नवम्बर से प्रारम्भ होगा लखनऊ महोत्सव
लखनऊ महोत्सव 2018 दस दिवसीय नाट्य समारोह के अंतर्गत प्रतिभागी संस्थाओं को इस बार रु०- 20,000 का आर्थिक सहयोग मिलेगाI
जितेन्द्र कुमार खन्ना-विशेष संवाददाता
29 सितम्बर लखनऊ;- थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा पिछले वर्ष लखनऊ महोत्सव 2017/18 के अंतर्गत पांच दिवसीय नाट्य समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन संगीत नाट्य अकादमी परिसर में कराया गया था, 25 नवम्बर 2018 से प्रारम्भ होने वाले लखनऊ महोत्सव 2018 के अंतर्गत दस दिवसीय नाट्य समारोह के लिए राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम कैसरबाग लखनऊ में एसोसिएशन के द्वारा प्रतिभागी संस्थाओं का नाम, नाट्य प्रस्तुति का नाम, एवं निर्देशक का नाम, के विवरण के साथ जिलाधिकारी लखनऊ से मिलकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया हैI
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिददीकी द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया पिछले 17 वर्षो से लखनऊ महोत्सव के अंतर्गत होने वाले नाट्य समारोह में प्रतिभागी संस्थाओं को रु०- 10,000 का ही आर्थिक सहयोग मिलता रहा है जो इसबार एसोसिएशन के द्वारा प्रतिभागी संस्थाओं को रु०- 20,000 तक दिया जायेगा, जिसमे रु०- 10,000 तक नगद/चेक के माध्यम से दिया जायेगा बाकि रिहल्शल कक्ष का व्यव, होल्डिंग का व्यव, इनविटेशन कार्ड का व्यव, वीडियोग्राफी का व्यव, लाइटमैंन का व्यव, मेकअप-मैंन का व्यव, भोजन पर व्यव, चाय का व्यव, प्रोपर्टी पर होने वाला व्यव एसोसिएशन के द्वारा करा जायेगा जिससे समस्त प्रतिभागी संस्थाओं को अपना नाटक सफलतापूर्वक कराने में मदद मिलेगीI
इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि लखनऊ महोत्सव 2018 के अंतर्गत होने वाले दस दिवसीय नाट्य समारोह राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम कैसरबाग लखनऊ में दर्शकों को इस बार भी फ्री इंट्री दी जायेगी जिससे अधिक संख्या में लोग नाट्य समारोह का आनंद ले सकेI
लखनऊ महोत्सव 2018 नाट्य समारोह के अंतर्गत होने वाली प्रतिभागी संस्थाओं का नाम, नाट्य प्रस्तुति का नाम, एवं निर्देशक का नाम, का विवरण
1- 25 नवम्बर 2018 माधव रंग मण्डल बरेली की नाट्य प्रस्तुति ”जिन्दगी.Com”
लेखक, निर्देशक- शेलेन्द्र कुमार समय – 6.30 सायंकाल
2- 26 नवम्बर 2018 आकांक्ष थिएटर आर्ट्स लखनऊ की प्रस्तुति ”साधो देखो जग बोडाना” निर्देशक– अशोक लाल समय – 6.30 सायंकाल
3- 27नवम्बर 2018 द्रश्य भारती लखनऊ की प्रस्तुति‘’वापशी’ निर्देशक– आनन्द शर्मा समय– 6.30 सायंकाल
4- 28 नवम्बर 2018 उदय सांस्कृतिक संस्थान उन्नाव की हास्य नाट्य प्रस्तुति ”हमने तो सुना है”
निर्देशक – जब्बार अकरम समय – 6.30 सायंकाल
5- 29 नवम्बर 2018 विजय बेला एक कदम खुशीयो की ओर की प्रस्तुति ‘’ गंगा व्यथा ’
निर्देशक – चन्द्रभाष सिंह समय – 6.30 सायंकाल.
6- 30 नवम्बर 2018 दिव्य सांस्कृतिक शैिक्षक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति ”मेरा कब्रिस्तान ” निर्देशक- संजय त्रिपाठी समय – 6.30 सायं
7- 1 दिसम्बर 2018 लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी की नाट्य प्रस्तुति ”ख़बरदार हमसे मत डरना” निर्देशक- विनीता सिंह समय – 6.00 सायं
8- 2 दिसम्बर 2018 आजाद थिएटर लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति ”अफ़सोस हम ना होंगे”
निर्देशक- मो० फुजैल समय – 6.30 सायंकाल
9- 3 दिसम्बर 2018 सामाजिक सरोकार संस्थान लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति ”एक शाम अम्बेडकर के नाम” निर्देशक- रवि गुप्ता समय – 6.30 सायंकाल
10- 4 दिसम्बर 2018 करामत फाउंडेशन लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति ”थ्री हंड्रेड”
निर्देशक – मिददत खान समय – 6.30 सायंकाल
भवदीय