मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्रों ने विद्यालय सहित किया जिले का नाम रौशन
रिपोर्ट- मोहम्मद शब्बीर भेलसर
भेलसर। हिंदुस्तान ओलम्पियाड द्दारा आयोजित परीक्षा में अयोध्या जिले के विभिन्न विद्दालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने इस प्रतिभाग में हिस्सा लिया।जिसमें जिले के कुल 24 प्रतिभागी छात्र छात्राओं को लखनऊ के गन्ना संस्थान में सम्मानित किया गया।
जिसमें अयोध्या जिले की रुदौली तहसील क्षेत्र के मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्रों ने सबसे अधिक सफलता प्राप्त की जिसमें विद्यालय के मोहम्मद सैफ ,ज़करिया, यासिरा खान,आर्यन प्रताप सिंह,वैष्णवी द्विवेदी,रियान आसिफ, तनु कसौधन व मोहम्मद अराफात को गन्ना संस्थान लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके सभी छात्र छात्राओं को 2100 सौ रुपये का चेक , शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि माह दिसम्बर में हिंन्दुस्तान ओलम्पियाड द्दारा प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया था जिसमें जिले के विभिन्न विद्दालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं द्दारा इस परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें पूरे जिले के 24 छात्र छात्राओं को कामयाबी मिली।
जिसमें मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के सबसे अधिक आठ छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर की प्रिंसिपल श्रीमती नर्मदा सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र के मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर को प्रथम स्थान पाने पर हिंदुस्तान ओलम्पियाड की ओर से स्पेशल गुरुकुल एवार्ड से सम्मानित किया गया है।