लखनऊ।लखनऊ विधानसभा बख्शी का तालाब के गांव मामपुर और बाना में सपा नेत्री जेबा यासमीन ने अपने सहयोगियों के साथ जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में हुए कामों को जनता के बीच में रखा और सभी को पूर्व सरकार की उपलभदियाँ भी गिनाई और जनता आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में वोट काने की भी अपील की वही सपा नेत्री ने बताया कि यह अभियान अब चलता ही रहेगा और सपा के कामों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा व निरंतर कोशिश जारी रहेगी कि 2019 में बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेका जाए।