उत्तर प्रदेशलखनऊ

इस्कॉन मन्दिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन 19 अगस्त को

इस्कॉन मन्दिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन 19 अगस्त को

जितेन्द्र कुमार खन्ना- विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय लखनऊ.

लखनऊ l प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी में 19.08.2022 दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन लाल बहादुर यादव और मंदिर कार्यक्रम कमेटी के सदस्य एस.एन.अग्रवाल उपस्थित रहे.

मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जो निम्नवत है:-
कार्यक्रम:-
मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे
तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे
गुरु पूजा प्रातः 7:30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे
अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक
संध्या आरती सायं 7:00 बजे
प्रवचन सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक
अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक
महा आरती मध्य रात्रि 12:00 बजे
256 भोग दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:50 बजे तक

1. प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक अभिषेक ( दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का अभिषेक किया जायेगा)

2. सांस्कृतिक कार्यक्रम:- शाम 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक
A- प्रह्लाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा
B- IGF Group (Iskcon Girls Forum) द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ की जायेंगी।
C- 90 वर्षीय संगीत अध्यापिका प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव द्वारा भगवान के भजनों का गायन किया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक पंडाल में सम्पन्न होंगे।

3. जरी मोती मणि माणिक से जड़ित वृन्दावन के कारीगरों द्वारा निर्मित विशेष पोशाक से भगवान का श्रृंगार किया जायेगा।

4. वृंदावन भक्त मंडली द्वारा अविरल भजन प्रातः 09:30 से शाम 06:30 तक होगा।
5. श्रीमान अपरिमेय श्यामदास मंदिर अध्यक्ष द्वारा प्रवचन सायं 08:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक।

6. *”KAUN BANEGA KRISHNA DEVOTEE”,* Quiz Show Presented By *Prahlad Gurukul*
उक्त प्रतियोगिता के विजेता भक्तों को मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

7. इस बार दिनांक: 20.08.2022 को दोपहर 01:30 बजे नंदोत्सव विशेष रूप से 5 दही हांडियों के साथ भव्यता से मनाया जाएगा।

8. दिनांक: 20.08.2022 नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 126वीं व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 126 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन अपराह्न 02:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।

9. जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में डा० दीपक अग्रवाल, एम०डी०, ग्लोब हास्पिटल, डा० अतुल अग्रवाल, न्यूरोलॉजिस्ट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।

10. मंदिर के कार्यक्रमों को सभी भक्तगण सोशल मीडिया पर लाइव भी देख सकते हैं..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button