उत्तर प्रदेश

टीवी कलाकारों ने शुरु की शूटिंग पर लौटने की तैयारी

टीवी कलाकारों ने शुरु की शूटिंग पर लौटने की तैयारी

विभिन्न लोकप्रिय शोज़ के टीवी कलाकारों ने शूटिंग पर लौटने की तैयारी शुरु कर दी है। एंड टीवी के पाॅपुलर शो ‘एक महानायक- डाॅ बी.आर आम्बेडकर’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ का शूटिंग जल्द ही प्रारम्भ होने वाली है। महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए शूटिंग शुरू की जायेगी। लाॅकडाउन

पीरियड में हर कोई अपने घरों में बंद था। सभी अपने परिवारवालों के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने में लगे थे, नये-नये हुनर सीख रहे थे और अपने भूले-बिसरे शौक पर जमी धूल साफ कर रहे थे। लेकिन एक चीज थी जो उन्हें गति दे रही थी उनके चहेते टेलीविजन शोज़ और किरदार। आइये देखें कि एंड टीवी के सितारे अब अपनी शूटिंग शुरू करने के बारे में क्या कहते हैं–


‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा यानि आसिफ शेख कहते हैं, ‘‘काम की बात करें तो मुझे अपने किरदार विभूति नारायण में ढलने और दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार था। मैं अपने पहले वाले रूटीन में आने के लिये बेताब हो रहा हूं। प्रोडक्शन टीम ने हमें शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह समझा दिया है। वो इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन हो, जब कैमरे के सामने ना हों तो मास्क पहनें।’’
इसी तरह ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी यानि शुभांगी अत्रे कहती हैं, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है। हमें गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है और हम हर समय पूरी तरह उन नियमों का पालन करेंगे।’’
‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे, रोहिताश गौड़ कहते हैं, ‘‘शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं। इस समय ने मुझे ना केवल अपनी सेहत और सुरक्षा के लिये, बल्कि अपने आस-पास के लोगों के लिये भी जिम्मेदार होना सिखाया है।’’
एंड टीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह यानि अभिनेता योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘‘मुझे अपने किरदार दरोगा हप्पू सिंह की काफी याद सता रही थी। मुझे जल्द ही शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। टीम ने बारीकी से सेनिटाइजेशन प्लान पर काम किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें।’’ एंड टीवी के ही शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह का कहना है कि, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं। इस लाॅकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और डांस, मेडिटेशन और योगा जैसी एक्टिविटी करने का मौका दिया। अब शूटिंग नयी गाइडलाइन्स के अनुसार होगी और मुझे सेट पर वापस जाने और शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। हमें नई गाइडलाइन्स की एक काॅपी दी गयी है और हम सब इस बात को समझते हैं कि इनका पालन करना सबके हित में है।’’
‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में अंजनी की भूमिका निभा रहीं स्नेहा वाघ कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन ने मुझे अपनी तरफ ध्यान देने और आराम करने का मौका दिया। मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिये उतावली हो रही हूं। बेशक, सेट पर हमें काफी सारी सावधानियां रखनी होंगी।’’
‘गुडिया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं, ‘‘इस नई गाइडलाइन्स के साथ मुझे शूटिंग के उस रूटीन में आने का इंतजार है। मैंने अपना शूटिंग बैग अच्छी तरह सैनेटाइज करके तैयार भी कर लिया है। मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं। अब मास्क पहनना मेरे रूटीन का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं। सबसे कहा गया है कि वे हर समय मास्क पहनें, अपने हाथों को सैनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आगे हमारे काफी बेहतरीन एपिसोड आने वाले हैं और उनके आॅन एअर होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button