उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

रुदौली पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी,सर्राफा व्यवसाय से लूट की घटना का एक हफ्ते के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा

 

अन्य घटना में बाइक चोर गिरोह का भी पुलिस ने किया खुलासा,2 चोरी की बाइक के साथ 2 धरे गए

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा

पुलिस टीम को 5000/-₹ का पुरस्कार

रिपोर्ट अलीम कशिश

रुदौली (फ़ैज़ाबाद)सर्राफा व्यवसायी से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दो अभियुक्तो को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।वहीँ दूसरी घटना में रूदौली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो अभियुक्तो को चोरी की दो बाइक के साथ ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देशन व् क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के पर्वेक्षण में कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को पिछले 6 सितम्बर कारित किये गए अभियुक्तों की मुखबिर की सूचना पर बुधवार 12 सितम्बर को बिकावल नेवाज पुर तिराहा पर रात 9:35 बजे चेकिंग के दौरान 3 व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे।पुलिस ने दो अभियुक्तों अकबर अली व् सोनू गुप्ता को ग्रिफ्तार कर लिया जबकि तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि ग्रिफ्तार अभियुक्तों से पुलिस की गहनता से पूंछतांछ में अभियुक्तों ने पिछले 6 सितम्बर को शाहपुर तिराहे पर सर्राफा व्यवसायी रूप नारायण सोनी छवि ज्वेलर्स फत्तापुर पर लोहे का रॉड मारकर लूट की घटना की स्वीकार किया।बताया कि इस घटना की कोतवाली रूदौली में मु0अ0सं0377/18 धारा 394 भा0द0वि0 के अंतर्गत दर्ज हुआ था।ग्रिफ्तार अभियुक्तो ने अपना नाम अकबर अली पुत्र शाने इलाही व् सोनू गुप्ता पुत्र काशीराम बताया दोनों अभियुक्त थाना मवई के रसूलपुर नेवादा के रहने वाले शातिर किस्म के लुटेरे है और पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुके है।पूंछतांछ में अभियुक्तों ने तीसरे फरार अभियुक्त का नाम दीपक यादव उर्फ पाटन पुत्र राम विलास यादव है जो कोतवाली रूदौली क्षेत्र के गोगांवां गांव का निवासी है।
पुलिस ने अभियुक्त गण के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यू0पी042 एएल/0174 के साथ सामान भी बरामद कर लिया है।जिसमे चांदी के आभूषण 450 ग्राम,नगद 6950/-₹, जियो का एक मोबाइल,एक अदद लोहे की रॉड,एक अदद तमंचा 12 बोर व् 2 जिन्दा कारतूस व् एक खोखा अभियुक्त अकबर अली के पास व् एक अदद तमंचा 12 बोर व् 2 जिन्दा कारतूस अभियुक्त सोनू गुप्ता के पास से बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि ग्रिफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है इनके विरुद्ध थाना मवई में मु0अ0सं0 211/16 धारा 302 के अंतर्गत व् कोतवाली रूदौली में मु0अ0सं0377/18 धारा 394/411,मु0अ0सं0 386/18 धारा 307,मु0अ0सं0 387/18 धारा3/25 व् मु0अ0सं0 388/18 धारा 3/25 में पंजीकृत है।पुलिस की इस टीम में कोतवाल के साथ वरिष्ट उपनिरिक्षक शमशाद अली,उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव,का0 आनंद यादव व् इरशाद अहमद शामिल रहे।
वहीँ एक अन्य घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार 12 सितम्बर को ही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिगनिया पुल पर अभियुक्त सहीम पुत्र सगीर व आज़म पुत्र रफ़ीक जो कोतवाली क्षेत्र रूदौली के गोगांवां के निवासी है को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में स्थानीय थाना पर पिछले 10 जुलाई को ग्राम मडहा का पुरवा व 16 अगस्त को हापा की बगिया हलीम नगर से चोरी की गई।जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशा मु0अ0सं0 307/18 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 व मु0अ0सं0 362/18 धारा 379 भा0द0वि0पंजीकृत है।यहाँ पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक अविनाश प्रताप सिंह,सुनील कुमार व् का0 आनंद यादव व् इरशाद अहमद शामिल रहे।इस खुलासे से पुलिस टीम को 5000/-₹ इनाम की भी घोषणा की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button