रुदौली से अयोध्या तक निकली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी मतदाता जागरूकता रैली
रुदौली (अयोध्या) : मंगलवार को लायन्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरुकता रैली विश्व प्रसिद्ध दरगाह मखदूम साहब से राम की पैड़ी अयोध्या तक निकली गई जिसव रूदौली की एसडीएम ज्योति सिंह व मौलाना अरशद कासिमी और हरीश मिश्र शास्त्री व लखनऊ से आये हुए नवाब मीर अब्दुला ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके पूर्व रूदौली की तेज तर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति सिह ने दरगाह शैखुल आलम पर जाकर माथा टेका और शतप्रतिशत मतदान की दुआ मांगी
जर्नी फ़ॉर वोट यात्रा कार्यक्रम के आई कान डॉ निहाल रजा के संयोजन में यह रैली पहले करो मतदान के नारों से शुरू हुई। लगभग 50 किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए इस मतदाता जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। रेलवे क्रासिंग के निकट आदर्श महावि द्यालय के छात्रों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। वहीं भेलसर चौराहे पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने रैली का स्वागत किया। मतदाता जागरूकता रैली कांटा चौराहा होते हुए रौनाही पहुची जहा पर उप जिलाधिकारी सोहावल ने रैली का स्वागत किया राम की पैड़ी पर एक काव्य गोष्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें अल्हड़ गोंडवी समेत कवियोँ ने मतदाता जागरूकता पर अपनी रचनाये प्रस्तुत की
रैली में प्रमुख रूप से तहसीलदार रूदौली शिव प्रसाद नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर डॉक्टर महमूद सुहेल डॉक्टर शरीफ कोटेदार संघ के अध्यक्ष दिलदार खान डॉक्टर अनवर हुसैन अज़हर उसमानी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।