उत्तर प्रदेश

बाराबंकी की घटना पन्द्रह वर्षीय किशोर की बेरहमी से गला घोटकर हत्या

 

परिजनों ने लगाया भूमाफियाओं पर आरोप, आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

सतरिख पुलिस संदेह के घेरे में, गांव में तनाव पुलिस बल तैनात

बाराबंकी।(आरएनएस ) थाना सतरिख अन्तर्गत जिला प्रशासन को गुमराह कर पहले भूमाफियाओं ने एक धार्मिक स्थल को ध्वस्त करवा दिया और बाद में इन्ही लोगों ने धार्मिक स्थल के मालिक के घर में जा करके महिलाओं को जमकर मारापीटा लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। आज सुबह इन दबंगो ने पुनः घर पर मौजूद एक 15 वर्षीय किशोर को पहले जमकर मारापीटा और बाद में रस्सी से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया।

जिसके कारण पूरे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम भिटौलीकला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत बरजोर सिंह ने करीब 50 वर्ष पूर्व एक धार्मिक स्थल घर के सामने बनवाया था। नवम्बर माह में उक्त धार्मिक स्थल का जीर्णोद्वार होने लगा तो एक माह बाद गांव के ही भूमाफिया मनोज कुमार, जयकिशोर, राजकुमार, इन्द्रसेन, रामगोपाल, सचिन कुमार आदि लोगों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उक्त धार्मिक स्थल को गिरवाने की मांग की। मामले को गम्भीर समझकर जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को छः मार्च की दोपहर को घटनास्थल पर भेजा था।

राजस्व टीम के सामने ही भूमाफियाओं ने पुलिस बल के साथ धार्मिक स्थल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनो पक्षों मंे जब आपसी कहासुनी हुई तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष के अमर सिंह यादव व उनके अन्य भाईयों को हवालात में डाल दिया। उधर मौका पाकर देर शाम भूमाफियाओं ने अमर सिंह के घर पर धाबा बोलकर घर पर मौजूद अमर सिंह पत्नी शांति देवी और उसकी बहू सीमा देवी पत्नी पंकज को लाठियों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया।

आज सुबह जब पीड़ित उक्त घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक ने सभी को खदेड़ दिया। सभी पीड़ित अपने अधिवक्ता से मिलने के लिये कचेहरी आये हुए थे। घर पर सिर्फ अमर सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अरविन्द यादव उर्फ ए.के. और उसका चचेरा भाई रोहित पुत्र सुरेन्द्र मौजूद था। सुबह करीब 10 बजे रोहित सामान लेने के लिये गांव के अन्दर गया और जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि अरविन्द की लाश पड़ी हुई है। हत्यारों ने रस्सी से गला कसकर उसको मौत के घाट उतारा है।

जब इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो सभी लोग आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और भूमाफियाओं से जमकर कहासुनी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन करीब 2ः30 घण्टे बाद सतरिख पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना के बारे में मृतक के पिता अमर सिंह का आरोप था कि उसके बेटे को भूमाफियाओं ने मौत के घाट उतारा है।

वहीं थाना प्रभारी सतरिख का कहना था कि अरविन्द की गला दबाकर हत्या तो हुई है। लेकिन हत्या किसने की है यह जांच के बाद पता चलेगा। वैसे पीएम रिपोर्ट आने के बाद सारी हकीकत सामने आयेगी। उन्होने आगे बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button