उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

सपा की सेकटर व बूथ प्रभारियों की हुई बैठक बूथ स्तर पर सामंजस्य बनाने के दिए निर्देश

सेक्टर व बूथ प्रभारियों की चुनाव में अहम भूमिका

अयोध्या।(आरएनएस ) सेक्टर व बूथ प्रभारियों की चुनाव में अहम भूमिका रहती है। बूथ प्रभारी का कर्तव्य होता है कि बूथ कमेटी के सभी सदस्यों से निरन्तर बातचीत करते रहें। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक में मिल्कीपुर विधान सभा में आयोजित इनायतनगर स्थित पाॅंच नम्बर ट्यूबबेल पर कहीं। उन्होंने कहा कि बूथ प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सभी परिवारों के सदस्यों से मेल-जोल रखना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता राम बहादुर यादव व संचालन मदन यादव ने किया।

रूदौली विधान सभा में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि पाक के खिलाफ वायु सेना द्वारा एक स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जनपद की पाॅंचों विधान सभा में बड़ी मजबूती के साथ सभी सेक्टर व बूथ गठित हैं। बैठक इरशाद मंजिल पर हुई जिसकी अध्यक्षता छोटेलाल यादव व संचालन अली मियाॅं ने किया। अयोध्या विधान सभा की बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि बूथ प्रभारी अपने-अपने बूथों को जिताने के लिये अभी से ही योजना बनाकर जीत की रणनीति बनायें।

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का झण्डा बुलन्द होगा। बैठक की अध्यक्षता अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू व संचालन सपा महानगर के महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। बीकापुर विधान सभा की बैठक शहीद भवन में हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि सेक्टर व बूथ के प्रभारियों के कारण ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में विजय प्राप्त करते हैं। बूथ के प्रभारी व सदस्य दिन रात मेहनत करके अपने घर का सारा कामकाज छोड़कर पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिये संघर्ष करता है। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पटेल व संचालन डा0 अनिल यादव ने किया।

बैठक को जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी बाबूराम गौड़ व बीकापुर के चेयरमैन जुग्गीलाल यादव और भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 राशिद ने कहा कि बूथ के प्रभारियों व सदस्यों को पार्टी द्वारा सम्मान मिलना चाहिए।

बैठक को एजाज अहमद, जय प्रकाश यादव, संजय यादव, प्रेमनारायण यादव, साहबलाल यादव, चेतनारायण यादव, अमर बहादुर यादव व बसपा के नेता फैजाबाद देवीपाटन मण्डल के कोआर्डीनेटर विश्वनाथ पाल, रामलगन विद्यार्थी, रामसुमेर कोरी, कृष्ण कुमार पासी, दीनानाथ पासी, शैलेष गौतम, प्रह्लाद पाल, सीमा मौर्या आदि ने सम्बोधित किया।

पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि अयोध्या विधान सभा के 48 सेक्टरों व 496 बूथों, बीकापुर विधान सभा के 27 सेक्टरों व 419 बूथों, मिल्कीपुर विधान सभा के 27 सेक्टरों व 436 बूथों व रूदौली विधान सभा के 25 सेक्टरों व 395 बूथों के प्रभारी अलग-अलग बैठकों में मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि गोशाईगंज विधान सभा की बैठक 27 फरवरी बुधवार को तारून स्थित सपा कार्यालय में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button