रूदौली- डीसीएम व ट्रक की भिड़ंत में क्लीनर की हुई मौत

रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली ।राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कोतवाली रुदौली क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक व डीसीएम की भिड़ंत हो गई। हादसे मे डीसीएम क्लीनर की मौत हो गई। जबकि दोनो गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार बताए जा रहे है ।पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार तड़के करीब 4 बजे कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पेट्रोल पंम्प के सामने हुआ। लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक आर जे 02 जीए 5172 में पीछे से तेज गति से आ रही डीसीएम यूपी 43 टी 1421ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने डीसीएम में घायल अवस्था मे मौजूद क्लीनर गोविंद पुत्र बाबादीन निवासी बंधई पुरवा थाना परस पुर जनपद गोंडा को बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया ट्रक व डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है दोनो के चालक फरार है।