मदरसा दारुल उलूम मख्दूमिया की 40 वीं पैग़ामें हक़ कांफ्रेंस 28 को

पैगामे हक़ कांफ्रेंस का आयोजन रुदौली की पुरानी सब्जी मंडी में होगा आयोजित
मुख्य अतिथि द्दारा हाफ़िज़ व आलिम आदि के छात्रों को प्रदान की जाएगी डिग्री
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर। रुदौली क्षेत्र का प्रसिद्ध मदरसा दारुल उलूम मखदूमिया में मनाया जाने वाला जलसाए दस्तार बन्दी हर साल की तरह इस साल भी 40 वीं पैगामे हक़ कांफ्रेंस रुदौली नगर के मोहल्ला शेखाना की पुरानी सब्जी मंडी में 28 अप्रैल दिन इतवार को बड़ी शानो शौकत ,अकीदत व एहतराम के साथ बाद नमाज़े ईशा मनाया जाएगा। इस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए मदरसा के सरबराह हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीक़ी हशमती साहब ने बताया कि पैगामे हक़ कांफ्रेंस का आयोजन हर साल किया जाता है।
इस साल भी हज़रत शेखुल आलम रहमतुल्लाह अलैह के दयार रुदौली शरीफ में आयोजित होने वाले मदरसे की यह 40 वीं कांफ्रेंस है।उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस मेंआए हुए मुख्यअतिथि के द्दारा मदरसे में तालीम हासिल करके हाफ़िज़ , आलिम व किरत आदि के छात्रों की दस्तार बन्दी की जाएगी और जिन छात्रों ने जो कोर्स किया है उन्हें उस कोर्स की डिग्री प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस में मुल्क के कोने कोने से क़ुरआन व सुन्नत की रौशनी में खिताब फरमाने के लिए आलिमे दीन व नाते पाक पढ़ने के लिए शोरा हज़रात को आमंत्रित किया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से शहज़ादे ए हुज़ूर ताजुशरिया काज़िये शहर हज़रत अल्लामा मौलाना असज़द रज़ा खां साहब सज्जादा नशीन ख़ानक़ाह बरेली शरीफ,हज़रत मौलाना आशिक़ हुसैन ,मौलाना सलमान साहब बरेली शरीफ,मौलाना मोहम्मद सुहेल मियां साहब विलग्राम शरीफ ,मुफ़्ती मोहम्मद शहयार बिहार,
अल्लामा सूफी लाल मोहम्मद साहब,मौलाना मसीहउद्दीन,मौलाना अता मोहम्मद उतरौला व नाते पाक पढ़ने के लिए मशहूर शोरा हज़रत असद इक़बाल साहब,बुलबुले बागे मदीना मौलाना मोहम्मद रफ़ीक़ मुंबई सहित दर्जनों उलेमा व शोरा हज़रात तशरीफ़ ला रहे हैं जो अपनी तक़रीर व सुरीली आवाज़ में नाते पाक पेश करेंगे।