व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा- बनवारी लाल कंछल

व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा- बनवारी लाल कंछल
किसी भी व्यापारी को परेशान न किया जाए
नेशनल स्कूल में हुई प्रेस वार्ता
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा सरकारी कर्मचारी वेतन भी लेता हैं,कमीशन भी लेता है, रिश्वत भी लेता है और बाद में पेंशन भी लेता है, वहीं इसके विपरीत व्यापारी टैक्स भी देता है, राजनीतिक चंदा भी देता है, जनता का पेट भी भरता है फिर भी उत्पीड़न
केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 35 साल के आंदोलन के बाद सरकार ने व्यापारियों को पेंशन देने की घोषणा की है l उन्होंने व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग भी केंद्र सरकार से की
प्लास्टिक पन्नी पर श्री कंछल ने कहा कि प्लास्टिक से प्रदूषण फैलता है परन्तु दुग्ध व्यापार पन्नी में होता है, नमकीन पन्नी में आती है, सब्जी मसाला पन्नी में आता है, अन्य उत्पादन पन्नी में बाजार में आते हैं सरकार पहले इसको रोके फिर व्यापारियों पर कार्यवाही हो बल्कि पन्नी उत्पादन सरकार बन्द कराए
व्यापारी सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री मो हसीन, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार सुल्तानिया, जिला महामंत्री श्याम बाबू कसौधन, नगर अध्यक्ष जान मोहम्मद, नगर महामंत्री राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, युवा अध्यक्ष हिमांशु गर्ग, महामंत्री मो शारिक, अब्दुल हाई, प्रेम जायसवाल, राजेश वैश्य, इम्तियाज़ अहमद, फराज़ हसन, एजाज़ अहमद आदि मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।