Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
बसपा नेता शहरयार ने आनंदसेन यादव के लिए माँगा वोट

रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली। रूदौली विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आज बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार ने लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व इलाके की मक़बूल शख्सियत पूर्व जिला पंचायत सदस्य वा कई बार खुद व अपने लोगों को प्रधान बनवाने वाले सैदपुर के जमींदार मुन्ने से मुलाक़ात की ।
मुन्ने ने लोक सभा चुनाव के गठबंधन प्रत्यशी आनंद सेन यादव को अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र से जीता कर भेजने का आश्वासन दिया । मुन्ने ने कहा कि इसबार भाजपा व कांग्रेस मुक्त क्षेत्र रहेगा।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अफवाह फ़ैलाने में महारत रखती है।उसके पास कार्यकर्ताओं का आभाव है। इस मौके पर सभसाद इद्रीस,युवा नेता शिएब खान,अबूबकर,मोहम्मद सलीम,जामी अंसारी, अदि मौजूद थे