Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई राज किशोर रस्तोगीके निधन से शोक

रूदौली में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई राज किशोर रस्तोगीके निधन से शोक
अलीम कशिश
रूदौली अयोध्या
रूदौली नगर के प्रसिद्ध व्यवसाई दीप ज्वेलर्स के पिता
राज किशोर रस्तोगी के निधन से इलाके में शोक की लहर। राज किशोर रस्तोगी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां आज उनका देहांत हो गया। देहांत की खबर सुनते ही नगर रूदौली में शोक की लहर दौड़ गई ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली ज़ैदी, चेयरमैन जब्बार अली ,अधिवक्ता जमाल अकबर, कजियाना वार्ड के सभासद आशीष वैश्य ने दीप ज्वेलर्स के पिता राज किशोर रस्तोगी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।