सपा के क़द्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर को अयोध्या व उन्नाव लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

लखनऊ । लोकसभा चुनाव में प्रत्याशीयो की जीत सुनिश्चित करने हेतु समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है । तथा विभिन्न लोकसभा क्षेत्रो में कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने के साथ ही प्रभारीयो की भी नियुक्तियां करनी शुरू कर दी हैं ।
इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र 33-उन्नाव के लिये समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर को प्रभारी मनोनीत किया गया । व इससे जमाल अकबर को अयोध्या का लोकसभा प्रभारी भी नियुक्त किया जा चुका है जमाल अकबर ने रेपोर्टेर कवरेज से बात चीत के दौरान बताया की जो ज़िम्मेदारी हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी रियाज़ जी ने दी है उसका निर्वाहन पूरी ज़िम्मेदारी व निष्ठा से की जाएगी और जीत सुनिश्चित की जाएगी।
इस आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हाजी रियाज़ अहमद नें दी ।
जमाल अकबर युवावस्था से ही छात्र राजनीति से जुडे रहे हैं तथा शिया कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी से जुडने पर उनहे भिन्न भिन्न पदो पर मनोनीत किया जाता रहा जहाँ उन्होंने पूरे समर्पित भाव एव निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह किया ।
उनकी समर्पित भाव एव कार्यक्षमता तथा सक्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी नें उनहे उन्नाव लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री अरुण शंकर शुक्ल उर्फ अन्ना को जिताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है ।
उन्नाव लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ल उर्फ अन्ना का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सांसद सचिदानंद उर्फ साक्षी महाराज से है जो अपनी विनादित वाक्य पटुता के लिये जाने जाते है ।
देखना दिलचस्प होगा की बडबोले साक्षी महाराज के बेतुके जबानी तीरों का मुकाबला स्पश्ट वक्ता जमाल अकबर किस प्रकार से करते हैं तथा उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ल उर्फ अन्ना की चुनावी वैतरणी किस प्रकार पार लगाते हैं ।