गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने किया जनसम्पर्क

रूदौली। गठबंधन प्रत्यशी आनंदसेन यादव ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया आनंदसेन यादव ने अपने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भेलसर शुजागंज,कोटरा,खंडपिपरा, बिचला, हालीमनगर ,सीवन बाजिदपुर, हरौरा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ डोर-टू-डोर संपर्क भी किया। आनद सेन यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की योजनाएं तथा घोषणा पत्र के मुद्दों पर चर्चा की तथा भाजपा सरकार की नाकामियों पर चर्चा की तथा चुनाव में कार्यकर्ताओं को कार्य करने हेतु कई सुझाव दिए तथा भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आग्रह किया।
इस दौरान रुदौली चैयरमैन जब्बार अली , सपा प्रवक्ता रुश्दी मियां ,पूर्व प्रमुख निशात खान ,हाजी मुनव्वर , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, मोहम्मद आरिफ ,शिवपाल रावत, डॉ हिम्मत सिंह सरोज ,राजित राम रावत, ग़ज़ाली मियां, रईस खान ,मोहम्मद सहीम ,छोटे लाल यादव, शरीफ असलम, मोहम्मद अबसार ,शिब्ली ,खालिद पप्पू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।