Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
भोजपुरी सिने स्टार व गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रविकिशन का भेलसर में युवा भाजपा नेता आशीष व मनीष चौरसिया के नेतृत्व में हुआ स्वागत

प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात हनुमान गढ़ी दर्शन हेतु अयोध्या जा रहे थे
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली
भोजपुरी स्टार व भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से प्रत्याशी रविकिशन का भेलसर में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता आशीष शर्मा व मनीष चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने उनका अभिनंदन किया। भजपा नेता आशीष शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया तथा उनसे कहा कि रूदौली के युवाओं की शुभकामनाएं आपके साथ है।
हम सभी आपके विजयी होने के पश्चात पुनः आपका अभिनंदन करेंगे। मनीष चौरसिया ने अपने अंदाज में रविकिशन का एक गीत गाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभासद आशीष वैश्य, संदीप नवीन शुक्ल, विनोद मिस्र, पंकज शर्मा, सनी मिश्र, आकाश पांडेय, हनुमान मिश्र, मनीष तिवारी, बलवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।