Uncategorized

करामत कॉलेज में धूम धाम से मनाया गया जश्ने आज़ादी


लखनऊ।आज करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज निशातगंज में स्वतंत्रा दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती उज़्मा सिद्दिकी व अध्यापकगण ने झंडा रोहण करके की जिसमे कॉलेज गर्ल्स ने अपने सांस्कृतिक़ कार्यक्रम पेश किये ।स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर 30 नये वृक्ष रोपण भी किया गया व साथ ही साथ स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रभात फेरी रैली भी निकाली गई।

कॉलेज की वरिस्ठ प्रवक्ता श्रीमती रिज्वाना बी ने बच्चो को आज़ादी के सिपाही की कहानी सुनाई इस राष्ट्रीय पर्व पे कॉलेज की प्रधानाचार्या ने बच्चो को सम्बोधित करते हुये स्वतंत्रा दिवस के बारे में बताया देश की ये आज़ादी जो हमे आज मिली इसके लिए हमारे जंग-ए-आज़ादी के सिपाही ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ जंग करते हये शहीद हो गए ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती हुई स्कूल की क्षात्राएँ

जब भी जंगे आज़ादी का ख्याल आता है कई नाम और चेहरे बरबस याद आ जाते हैं। एक लंबी लड़ाई, हजारों कुर्बानियां और तमाम जुल्मों-सितम के बाद हिन्दुस्तान 15 अगस्त 1947 की आधी रात अंग्रेजों से मुक्त हो गया था।

एक लंबे समय से गुलामी की बेडिय़ों में जकड़े भारतीय समाज को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला तो हर ओर बस जश्न का माहौल था। आज इस अवसर पर हर कोई आजादी के मतवालों को याद कर रहा है, जिनके बलिदान से भारतीयों को मुक्ति मिली थी। मंगल पांडेय भी उन्हीं क्रांतिकारियों में से एक थे।

8 अप्रैल 1957 को उन्हें फांसी दी गई थी, या यूं कहें कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले नायक थे, जिनके विद्रोह से निकली चिंगारी ने पूरे उत्तर भारत को आग के शोले में तब्दील कर दिया था। दिल्ली लाशों से अटी पड़ी थी।

डरे-सहमे ब्रिटिश अफसरों ने रातों-रात मंगल पांडेय को फांसी पर लटका दिया था और हजारों दमनकारी कानून सिर्फ इसलिए बना दिए थे ताकि दोबारा कोई मंगल पांडेय पैदा ही ना हो सके। इसके बाद बच्चो ने एक से बड़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये l पूरा कॉलेज देश भक्ती के गीतो से गूंज उठा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button