बीमारी के कारण इरफान खान नहीं करेंगे हिंदी मीडियम 2

हाल ही में खबर आई थी कि इरफान खान न्यूरोएंड्रोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर लंदन से वापस आ चुके हैं। उनके भारत आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह हिंदी मीडियम 2 शुरू करेंगे। चर्चा यह भी थी कि वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। हालांकि एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक सॉर्स ने इन सभी कयासों को गलत बताया है। खबर है कि इरफान फिल्म नहीं करेंगे।
रिपोर्ट में इरफान के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और अभी कुछ वक्त तक ऐक्टिंग में वापसी नहीं करेंगे। उनके ठीक होने की प्रक्रिया धीमी और थकाने वाली है। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी उन्हें एक साल तक काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसलिए आने वाले समय में हिंदी मीडियम 2 या और कोई फिल्म करने का सवाल ही नहीं उठता। खबर यह भी है कि फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीच्ल प्लान नहीं कर रहे।