ग्राम प्रधान के मानसिक संतुलन की जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
शुजागंज अयोध्या:-
विकास खण्ड रूदौली अंतर्गत एक ग्राम प्रधान का मानसिक संतुलन बिगड़ने से गांव निवासी एक युवक ने वैकल्पिक व्यस्था किये जाने की मांग जिला पंचायत राज अधिकारी से ऑनलाइन शिकायत करके की है।यह मामला विकास खण्ड रूदौली के मीना पुर फगौली ग्राम पंचायत का है जहां के निवासी सोनू सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ऑनलाइन शिकायत करके अवगत कराते हुए लिखा है कि ग्राम सभा के निर्वाचित ग्राम प्रधान विवेक तिवारी चुनाव के बाद तक एक बहुत ही अच्छे व्यक्त माने जाते थे लेकिन पद पर नियुक्त होने के बाद ग्राम प्रधान विवेक तिवारी जी को नशे की लत लग गई जिसके अत्यधिक सेवन से प्रधान विवेक तिवारी का मानसिक संतुलन काफी खराब हो चुका है। और इसी वजह से ग्राम पंचायत को काफी नुकसान हो रहा है और ग्राम प्रधान के द्दारा लिए जा रहे निर्णयों से ग्राम पंचायत में विवाद उतपन्न हो रहा है..दिए गए शिकायती पत्र में सोनू सिंह ने ग्राम प्रधान विवेक तिवारी की मानसिक स्थिति की जांच कराकर आवश्यक निर्णय लेने की मांग की है जिससे ग्राम पंचायत विवादों से दूर रहकर विकास के पथ पर चल सके।