न्यायालय का आदेश व मुख्यमंत्री योगी की चेतावनी भी नहीं मानती अमेठी पुलिस

अपराधियों के आगे पुलिस बौनी अमेठी के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र का मामला पत्रकार को नहीं मिल रहा इंसाफ़
रिपोर्ट अंशुमान सिंह
शुक्ल बाजार-अमेठी।थाना क्षेत्र के मोद्दीनपुर मे गत बृहस्पतिवार के मेला लगा था।जहां चाट की दुकान पर नास्ता कर पत्रकार विश्वनाथ सिंह(विक्रम भदौरिया)पर असलहे के बट से सिर पर रिहान पुत्र शब्बीर व तबरेज पुत्र मोहीन ने वार कर दिया घटना की सूचना डायल 100पर दी गयी पुलिस ने पत्रकार को सी एच सी पर एडिमिट कराया पीडित पत्रकार द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दिया गया किन्तु मुकदमा दर्ज नही किया गया।
आज थाना प्रभारी से बात करने की कोशिस की गयी किन्तु फोन ही नही लगा।उधर पीडित ने जब थाना प्रभारी से बात की तो उन्होने ने मामला संज्ञान मे न होने की बात कही जबकि हकीकत यह है कि पीडित पत्रकार के तहरीर देते समय थाना प्रभारी थाने मे मौजूद रहे।
और आज बता रहे हैं कि मामला संज्ञान मे ही नही है।इससे तो यही प्रतीत होता है कि पुलिस अपराधियों के सामने बौनी है।कहां गया पत्रकारों के प्रति माननीय न्यायालय का आदेश प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी पत्रकारों पर का उत्पीडन करने वालों को सख्त चेतावनी दे रखी है क्या यह सब दिखावा है जो पुलिस एक पत्रकार का मुकदमा नही लिख रही है।फिलहाल समाचार प्रेषण तक पीडित का मुकदमा दर्ज किये जाने की सूचना नही मिली।जब देश के चौथे स्तम्भ का सिपाही सुरक्षित नही है तो आम जनमानस की सुरक्षा कैसे होगी।