उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
परिवार संग सहायक अध्यापक ने दिया धरना

फैजाबाद।(आरएनएस ) चयन बोर्ड चयनित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करवाने की मांग को लेकर सहायक अध्यापक रवीन्द्र कुमार ने शिक्षा भवन पर परिवार सहित धरना दे संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद से वह चयनित अभ्यर्थी हैं उसका चयन रामबली नेशनल इण्टर कालेज गोसाईगंज में सहायक अध्यापक कला पद पर किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय में अनुसूचित जाति के आरक्षित व अधियाचित रिक्त मौलिक पद के प्रति 2 मई 2011 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करवाकर अगस्त 2015 तक वेतन भुगतान किया गया इसके बाद उसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रबंधक/ प्रधानाचार्य रामबली नेशनल कालेज गोसाईगंज से सम्पर्क कर अपने पद का कार्यभार ग्रहण करें परन्तु प्रबंधक/ प्रधानाचार्य द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। 24 अगस्त 2015 को उसने जिला विद्यालय निरीक्षक को इसकी जानकारी दे दी। परन्तु उसका वेतन भुगतान अगस्त 2015 से बिना करण रोंक दिया गया है। धरना दे रहे शिक्षक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में अनुसूचित जाति के रिक्त व अधियाचित पद के प्रति कार्यभार ग्रहण करवाकर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग किया है। धरने में शशीकांत पाण्डेय, राम सुभाव ललित, ममता निषाद, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप, वी.के. राना, रामचन्द्र, पूर्णमासी, अमन कुमार, राम ललन, जितेन्द्र राव, सत्य प्रकाश, सुरेश, राम आशीष, दयाराम, अशोक गौतम, उमाकांत, अनुपम, मौजी लाल, संजीव कुमार अवधेश, राम नरेश, श्रीप्रकाश आदि शामिल हुए।