राज स्टेट पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम ’’उमंग – दि डांस फेस्टिवल’’ का हुआ आयोजित

लखनऊ 09 दिसम्बर 2019:- राज स्टेट पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम ’’उमंग – दि डांस फेस्टिवल’’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदूषण कंट्रोंल बोर्ड के अध्यक्ष श्री जे0पी0एस0 राठौर के द्वारा किया गया।
इस आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विभिन्न प्रकार का नृत्य शैलियों को शामिल कर ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ का संदेश दिया गया। साथ ही हमारे राष्ट्र में घटित हो रहे ’मिशन मंगल’ सरीखे नित नए आविष्कारों , प्रेक्षणों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही हमारे आज़ाद देश का सपना साकार करने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों जैसे कि ’भगत सिंह’ आदि पर भी एक लघु नाटिका प्रस्तुत का गई।
पूर्ण आयोजन का नेतृत्व राज स्टेट पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती आकंाक्षा रस्तोगी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती आकंाक्षा रस्तोगी ने कहा कि ’’संास्कृतिक कार्यक्रम किसी भी छात्र के चहुँमुखी विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। इसके साथ ही उन्होनें ’वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ’मिशन मंगल’ सरीखे विषयों पर भी अपनी बात रखी।’’
इस संास्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथियों एंव कुश्ती खिलाड़ी श्री अनुज चैधरी जी तथा अन्य स्कूलों के प्रबंधकों ने शिरकत कर प्रंागण की शोभा बढ़ाई , साथ ही बच्चों का उत्साहवर्द्धन कियाI