सामाजिक न्याय की ओर कदम बढाते हुए “जन समस्या मेला” संस्था ने “मैनपुरी सेंटर” पर लोगो को पुरुस्कृत कर मोबाइल फोन बांटे

सुघर सिंह सैफई
मैनपुरी । जन समस्या मेला कमेटी के मैनपुरी सेंटर पर जारी की गई पहली सूची में चुने गए, जनता की शिकायतों को सरकार तक पहुचाने का कार्य कर रहे युवा,कर्मठ,कार्यकर्ताओं को आज संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , व सचिव शिकायत सेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कई लोगो को सम्मानित किया गया । एवम एक दर्जन मोबाइल कर्मठ कार्यकर्ताओं पुरुस्कृत कर बाटें गए ।
जैसा कि ज्ञात हो जन समस्या मेला भारत की एकमात्र संस्था ऐसी है जो दबे कुचले , गरीब , कमजोर व असहाय लोगो की समस्याओं को देश के विभिन्न राज्यो में सरकार तक व मुख्यमंत्री तक पहुचाकर उन समस्याओं के निस्तारण कराये जाने का विशाल जनहित कार्य करती है ।
जनपद मैनपुरी के नगला बरी स्थिति “जसमे इंडिया सेंटर -ग्रामीण” पर यह सम्मान समारोह एव “कर्मठ कार्यकर्ता मोबाइल वितरण समारोह” आयोजित किया गया । जिसके आयोजन पर स्थानीय व आसपास के ग्रामीणों ने अपार संभावनाएं व्यक्त करते हुए खुशी जताई कि जन समस्या मेला अब वाकई में धरातल पर दिनों दिन समाज के बीच अपनी सक्रियता को बढ़ाते हुए अपनी सबसे अलग छाप छोड़ रहा है।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम फ़िल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह उर्फ हीरो भैया ने कहा कि नौजवानों को जरूरत है रोजगार व सही दिशा की ऐसे में राजनीतिक पार्टियां सिर्फ उनका दुरुपयोग करती है पर हमारी संस्था भारत मे एक मात्र ऐसा विकल्प है जहां भविष्य को सुधारने व प्रगति की ओर बढ़ने का भरपूर मौका दिया जाता है व सामाजिक योगदान का सबसे अब्बल दर्जे का प्लेटफार्म भी मुहैया कराया जाता है ।
संस्था के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अंकित मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्थित होने में देर होने पर अपना संदेश भेजकर कहा कि जसमे इंडिया आंदोलन भारत मे आने वाले समय का सबसे ताकतवर संगठन के रूप में उभरता जा रहा है एक दिन यहां देश के करोड़ो नौजवान, गरीब व पिछडो को न्याय मिला करेगा ।
तो वही कार्यक्रम में मौजूद संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अब तक देश 8 राज्यों में दबे कुचलों को ऑन रिकॉर्ड लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक समस्याओं को सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाकर अविलंब कार्यवाही हुई व तमाम अनगिनत लोगो की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है ।
जिस तरह से हम मैनपुरी के जन समस्या मेला सेंटर पर कार्य कर रहे है ठीक इसी प्रकार आने वाले समय मे देश भर में लगभग 406 सेंटरों पर भी पीड़ित जनता की शिकायतें लेकर उन्हें सीधा सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाया जाएगा । एवम इस कार्य मे बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे युवाओं को ठीक इसीप्रकार से पुरुष्कर्त कर प्रोत्साहित दीया जाएगा ।
इस अवसर पर सम्मानित हुए लोगो मे कायम सिंह , चरणसिंह , महेंद्र सिंह , राजेश कुमार , नेमसिंह , शैलेंद्र सिंह ,किशनपाल व थे , एवम मोबाइल पाने वाले लोगो मे ऋषि कुमार , सनी यादव, अभिषेक यादव , रविन्द्र कुमार समेत एक दर्जन लोग थे । कार्यक्रम में तमाम आसपास वरिष्ठ व सम्मानित लोग मौजूद रहे ।