उत्तर प्रदेश
खीरी- भाजपा सरकार की बुनियाद सिर्फ झूठ पर-पूर्वी वर्मा

सिंगाही-खीरी।(आरएनएस ) गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा ने शनिवार को निघासन विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक के बीच सिंगाही कस्बे में जनसंपर्क करके साइकिल चुनाव चिह्न पर वोट डालने की अपील की। उन्होंने घोसियाना, चिरकुआ, करदहीया खैरीगढ़ आदि गांवों में जाकर चैपालों को संबोधित किया।
सिंगाही नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विधानसभा प्रभारी चैधरी हिमांशु पटेल, प्रवीण शाह, संदीप यादव, मसूद खान ने संयुक्त रूप से कस्बे की मेन मार्केट में जनसंपर्क करते हुए विधानसभा क्षेत्र मैं एक दर्जन गांवों में चैपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की नीतियां सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्वी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार की बुनियाद सिर्फ झूठ पर टिकी हुई है। इस सरकार ने चुनाव के समय जितने भी जनता से वादे किए थे, सभी वादे खोखले निकले।

यह सरकार अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। देश और प्रदेश की जनता को सिर्फ झूठ बोल बोल कर गुमराह करने का काम किया गया। महंगाई से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, किसान आज पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, नौजवान बेहाल है और देश के बैंक कंगाल हैं।
इस दौरान सपा के दिग्गज नेता हाजी आर०ए०उस्मानी ने कहा जनता की उम्मीदों के साथ धोखा हुआ है। अब सपा-बसपा गठबंधन ही जनता की उम्मीदों के साथ इंसाफ करेगा। जनता पिछले 5 सालों की अनदेखी का इंतकाम ज़रूर लेगी।