कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी

रिपोर्ट-अलीम कशिश
रुदौली फैजाबाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिये गये ‘सत्य अहिंसा” के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने तथा देश की आजादी में किये गये त्याग बलिदान को जनमानस के बीच रखने तथा आजादी के विरोध करने वाले तथा कथित साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ महात्मा गांधी के विचार को जन आंदोलन बनाने की नियत से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रुदौली नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी में कांग्रेस कार्यकर्ता रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम,गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।प्रभात फेरी हिन्दू इंटर कालेज से शुरू होकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क पर समाप्त हुई।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष् रामदास वर्मा ने कहा कि आज हमारा देश विषम परिस्थितियों में खड़ा है।एक तरफ वह लोग हैं जो देश की आजादी के लिये अपना सब कुछ न्योछावर करने में ततपर रहे और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो आजादी की लड़ाई लड़ रहे है लोगों के खिलाफ अंग्रेजों का साथ देकर उनकी मुखबिरी का काम किया करते थे।
उन्होंने कहा कि जनता को पुराने इतिहास याद कर भावी राजनीतिक निर्णय लेना होगा।उन्होंने महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर समाज एवं देश की विकास की बात कही।भारत की अस्मिता की रक्षा करने के लिये सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा ।कांग्रेस के संगठन मंत्री तथा रुदौली नगर के प्रभारी तारिक रुदौलवी ने कहा कि आज देश को कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां विघटित करने की साजिश रच रही हैं लेकिन उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा।जिला अध्यक्ष् रामदास वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।प्रभात फेरी में युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष् रंजीत सिंह,पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खाँ, राकेश बंसल,कारिब करनी,नगर अध्यक्ष् शिव प्रकाश कसौधन,युवा कांग्रेस के लोक सभा महासचिव आशीष द्विवेदी साजन,ब्लाक कांग्रेस मवई के अध्यक्ष मुजतबा खाँ, नबील अहमद,बफाती,सुहैल अहमद,अशोक गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।