होप फाउंडेशन रूदौली ने की शोक सभा आयोजित

रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली। होप फाउंडेशन रूदौली द्वारा रूदौली नगर पालिका परिषद के बगल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में ईस्टर पर्व पर आतंकवादियो द्वारा हमले में मारे गए लोगो के लिए एक शोक सभा का आयोजन कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिये केंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
जिसमे समाजसेवी डॉ निहाल रजा व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हाजी अमानत अली ने संयुक्त हमले की निंदा करते हुए कहा क़ी इस हमले मे निर्दोष लोगों की जाने गई हैं जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे भी शामिल थे ईश्वर इन गुनहगारों की ऐसी सजा दे कि इनकी रूहें कांप जाए।
होप फाउंडेशन के अध्यक्ष मुज्जफर अली उस्मानी व संयोजक अज़हर अली ने भी इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियो का कोई धर्म नही होता इनकी मानसिकता विकृत होती है ऐसे दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
इसी कड़ी में इरफान सभासद,शिव प्रकाश सभासद, समाजसेवी महमूद सुहेल मियाँ, सैयद फारूक ,वागीश शर्मा आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन होप फाउंडेशन के सचिव नीरज द्विवेदी ने किया।