50,000 की,लूट का 24 घंटे के अंदर किया पुलिस ने पर्दाफाश

रिपोर्ट साजिद हुसैन
लूट करने वाले सभी चारों अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
फ़ैज़ाबाद। थाना महाराजगंज के ग्राम पुनहद के रहने वाले कपिल देव तिवारी पुत्र रामाधार रसूलाबाद ग्रामीण बैंक में ₹50000 जमा कराने गए थे लेकिन वहां पर बैंक मैनेजर द्वारा कपिल देव तिवारी को बताया गया कि आपका पैसा बिना पैन कार्ड के जमा नहीं हो सकता इसलिए कपिल देव तिवारी बैंक से अपने घर पैन कार्ड लेने जा रहे थे कि रास्ते में काली चौरा गोविंदपुर के बगीचे में पहले से घात लगाए खड़े एक बदमाश ने हाथ देकर कपिल देव तिवारी को रोक लिया और कभी देखते ही देखते पीछे से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 42 m3406 से तीन बदमाश और आ,धमके, और चारों बदमाशों ने कपिल देव तिवारी को डरा-धमकाकर ₹50000 छीन लिए और भागने लगे तभी कपिल देव तिवारी ने शोर मचाया शोरकी आवाज सुनकर वहां पर कुछ ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गांव के लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागेऔर पकड़ने का प्रयास किया इसी भागादौड़ी में एक ग्रामीण की लाठी एक बदमाश को लग गई जिससे उसकी कलाई में बंधी घड़ी टूट कर गिर गई जिसे मौके पर पुलिस ने बरामद कर लिया है थाना महाराजगंज की पुलिस द्वारा 30 तारीख को एनी आलापुर घाट पर मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी किया गया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग किया पुलिस की माने तो प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज बाल बाल बच गए किसी भी तरह से मौके से दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो वहीं दो बदमाशों को फैजाबाद की जीआरपी पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया इन सभी बदमाशों के पास से यह कट्टा 315 बोर दो कारतूस जिंदा वह एक कारतूस फायर किया हुआ तथा एक चाकू और लूट का ₹15000 बरामद हुआ पुलिस गिरफ्त में आए सभी बदमाशों ने कपिल देव तिवारी से 29 तारीख को ₹50000 लूटे जाने का जुर्म स्वीकार कर लिया इसके साथ महाराजगंज की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है लूट का पैसा बरामद होने पर क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा भी की जा रही है तथा अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजा जा रहा है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ऐसे SHO, जगदीश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज फैजाबाद उप निरीक्षक रामनरेश वर्मा प्रभारी चौकी पूरा बाजार थाना महाराजगंज फैजाबाद कांस्टेबल अनूप सिंह महाराजगंज कांस्टेबल रविंदर यादव थाना महाराजगंज कांस्टेबल अजीत मिश्रा थाना महाराजगंज कांस्टेबल चालक रामकृष्ण यादव थाना महाराजगंज व,जीआरपी पुलिस अध्यक्ष संतोष राय और उनकी पूरी पुलिस टीम शामिल रही पकड़े गए अभियुक्तों में अंशुमान तिवारी पुत्र अवधलाल तिवारी निवासी खानपुर थाना महाराजगंज फैजाबाद तथा अंशुमान पांडे पुत्र संजय पांडे निवासी ग्राम गौहनिया थाना पूराकलंदर फैजाबाद सौरभ पांडे पुत्र रामविलास पांडे रसूलाबाद थाना महाराजगंज फैजाबाद और चौथा अभियुक्त राजेंद्र दुबे जी दुबे पुत्र कृष्ण धर दुबे निवासी रसूलाबाद थाना महाराजगंज फैजाबाद के रूप में इनकी पहचान हुई है ,लूट का खुलासा आज पुलिस लाइन के सभागार में एस, एस,पी,डॉक्टर मनोज कुमार ने पत्रकारों के सामने किया और अभी तो को पकड़ने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा भी किया।