सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने किया क्षेत्र में भ्रमण

लखीमपुर-खीरी।(आरएनएस ) 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ जी नें प्रीतमपुरवा, बंग्लहा कुटी, चरखा, बल्लीपुर, मुर्गहा, आदि ग्रामों में भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर मा0 टेनी जी के हांथों को मजबूत कर मा0 नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की।
गांव-गांव में सांसद महोदय जी के पहुंचते ही ‘मोदी मय’ का वातावरण पूरे ग्राम में नजर आया। ग्रामीणवासियों की जुबां पर एक ही नारा था। फिर मोदी सरकार। छोटी पलिया, पतिया, बोधियाकलां, बोधियाखुर्द, धर्मापुर, खैरहना, बम्हनपुर, आदि ग्रामों में नुक्कड़ सभायें आयोजित कर वोट मांगा। अपील की 5 वर्षों में जो हमनें कार्य किया है उसका रिपोर्ट कार्ड हम जनता में पहले दे चुके हैं । अगर हम किसी के क्षेत्र में अगर कोई कार्य होना शेष रह गया है तो हम आपसे वादा करते हैं कि आनें वाले 5 वर्षों में आपको काम के लिये कहना नहीं पड़ेगा ।
हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और आपकी अपेक्षाओं के अनुसार ही कार्य होगा। इस कार्यक्रम के बीच मा0 सदर विधायक श्री येागेश वर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार, राजू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, आर0डी0राय, सतीश चैधरी, इन्द्रजीत सूरी, मनोज चढ़ढा, संगम लाल मिश्र, उदयवीर सिह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिहं संजय, कृष्ण कुमार कसेरा, रमेश मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।