विद्युत् लाइन मैन के चलते सप्लाई हुई ठप

टूटा विद्युत् खम्भा व ट्रांसफार्मर गड्ढे में पड़ा
तहसील रुदौली -संवाददाता आशुतोष
रूदौली(अयोध्या)
विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हलीम नगर में लिप्ट्स के पेड़ की कटाई हो रही थी।जहाँ पर उसी पेड़ के निकट ग्यारह हजार वॉल्टेज की लाइन गुजरी है तथा तिरसठ के वी ए का ट्रांसफार्मर भी रखा था।लिप्ट्स का पेड़ उसी विद्युत् तार पर गिर गया।जिसके कारण विद्युत् खम्भे एवम ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया। जिससे ग्राम सभा हलीम नगर की विद्ययुत सप्लाई ठप हो गई।
प्रदेश सरकार ने जहाँ एक ओर विद्युत् विभाग ने सभी ग्राम सभा में घर घर विद्युत् अभियान चलाकर भेज रही है तो दूसरी ओर विद्युत् विभाग में काम कर रहे कथित लाइन मैन के चलते बड़ी लापरवाई सामने आई।जिसके चलते विद्युत् खभा व ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया।
ग्रामीण इबरार अहमद ने बताया कि लाइन मैन ने दस हजार रुपये लेलिया है।इन्ही कथित लाइन मैन के कारण सही तरीके से विद्युत् सप्लाई चल नही पाती है।ग्रामीणों में रोष जताया गया है।लगभग तीन दिन का समय बीत गया जहाँ ट्रांसफार्मर गढ्ढे में तथा खम्भा टूट कर नीचे पड़ा है।जिससे एक बड़ा हादसा होते होते थम गया सौभाग्य की बात तो यह थी की उस समय सप्लाइ नही चल रही थी।