नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार पकौड़ा बेचने की बात कर रही है-रुश्दी

गन्ना की बात करने पर भाजपा जिन्ना की बात कर भटकाती है-रुश्दी
भाजपा के लोग झूठ बोलने के माहिर-अवधेश प्रसाद
भेलसर : फैज़ाबाद। 15 अगस्त तक गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान न हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।सरकार से गन्ना की बात करने पर सरकार जिन्ना की बात करके गन्ना किसानों को भटकाने का काम करने लगती है।
यह बातें गन्ना किसानों के बकाया धनराशि के भुगतान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निदेशन पर रौज़ा गांव चीनी मिल गेट पर आयोजित एक दिवसीय धरने को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता/पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने कही।
श्री रुश्दी ने आगे कहा कि किसान अपना आलू चार रुपए किलो बेचता है उसी आलू का पूँजीपति चिप्स बनाकर पच्चीस रुपए का पच्चीस ग्राम बेचता है।आज किसानों को उनकी उपज का
सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है यही वजह है कि किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच कर खुदकशी करने को मजबूर हैं।आज भीड़ को यह अधिकार दे दिया गया है कि जिसको चाहे पीट पीट कर मार डाले।बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार पकौड़े बेचकर रोज़गार चलाने की बात कर रही है।वृद्धावस्था,विधवा,विकलांग पेंशन को बंद करके उनको हाथ फैलाकर मांगने पर मजबूर कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुस्लमान पाकिस्तान का कल भी दुशमन था आज भी दुशमन है
और कल भी दुशमन रहेगा।सपा का बसपा के साथ गठबन्धन होने पर प्रधानमंत्री की नींद उड़ गयी है।चार साल तक प्रदेश का मुँह न देखने वाले प्रधानमंत्री को अब बारबार प्रदेश आना पड़ रहा है।अब वक़्त आ गया है चार साल के विकास का हिसाब लेने का।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठित होकर 2019 के चुनाव में भाजपा की सर्कार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा के लोगों को शर्म नहीं है यह लोग झूठ बोलने में महारत हासिल किये है जनता तैयार है इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लेकिन लोगों को वोटिंग मशीन को लेकर भरम है। हमलोग चुनाव आयोग से मिकर मतपत्र से चुनाव कराने की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से किसान परेशान हो चुका है पशु किसानों की फसल को बरबाद कर रहे है।
इस सरकार के कार्यकाल में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में विकास नहीं दिखा है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक अगर गन्ना किसानों के बकाया धनराशि का भुगतान न किया गया तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी सरकार की छाती पर चढ़ कर बहुत बड़ा संघर्ष करेगी।
चेयर मैन जब्बार अली ने सरकार बनने के पूर्व भाजपा के लोगो ने कहा था कि सरकार बनने के 15 दिन में गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान कर दिया जायेगा लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अबतक भुगतान नहीं किया गया है।एम्एलसी लीलावती कुशवाहा ने 2019 के चुनाव में इस ज़ालिम सरकार को उखाड़ फेंकने व् गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की बात कही।
धरने को यवजन सभा के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह,मो0 अली,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर,मो0 अतीक खान,ग़ज़ाली मियां, रामदास यादव,प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो0 आरिफ,सत्य प्रकाश यादव,राम प्रकाश यादव,अमेठी के फरहान,राकेश वर्मा,जमाल अकबर,हाजी अमानत अली,सपा नेता शाहनवाज़ ‘शानू’ने भी सम्बोधित किया।
धरने की अध्यक्षता विधान सभाध्यक्ष छोटेलाल यादव व् सञ्चालन सै0 अली मियां ने किया।धरने में तेज़ बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत करके रुश्दी मियां की रूदौली विधान सभा क्षेत्र में ताकत का एहसास दिया।धरने को सफल बनाने के लिए सपा के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव मुस्तकिल धरना स्थल पर डटे रहे।जिलाध्यक्ष ने अन्त में उपजिलाधिकारी रूदौली टी पी वर्मा को गन्ना किसानों के बकाया धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में मांगपत्र पढ़कर सुनकर उनको सौंपा।
जिलाध्यक्ष सपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्जन करते रहे और अंत में जिलाध्यक्ष ने भारी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर धरना समाप्त करने की घोषण की।धरने में सुरक्षा की दृष्ट से कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा बृजेश सिंह,हाईवे चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।