मलिहाबाद में दबंगो का आतंक,दुकानदार को बेहरमी से पीटा

तीन दिन पूर्व की गई शिकायत का पुलिस ने नही लिया संज्ञान जिससे दबंगो के हौसले बुलन्द,आज फिर दुकान पर किया जानलेवा हमला
मलिहाबाद। उधारी मांगने से नाराज दबंगो ने दुकानदार को जमकर पीटा। शिकायत पर पुलिस ने नही की थी कोई कार्यवाई। जिससे दबंगो के हौसले बुलंद,शिकायत वापसी का बनाया दबाव, मना करने पर आज फिर किया जानलेवा हमला, हाथ पैर तोड़े,सिर भी फोड़ा।
मलिहाबाद। मोहन रोड़ चौराहे पर चाय की दुकान चला रहे कुलदीप यादव को कस्बे निवासी अली खान पुत्र मुन्ना, ईशू पुत्र सगीर से अपना बकाया पैसा मांगा। जिससे नाराज उक्त दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर उसकी पिटायी कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने न्याय दिलाने की मांग करते हुये पुलिस से शिकायत की थी। मगर पुलिस दबंगो से मिल गयी और कोई कार्यवाई नही की। जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हो गए।
दबंगो ने आज पीड़ित पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़ित ने मना किया तो दबंगो ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया और दुकान में तोड़ फोड़ की। जिससे दुकानदार का पैर टूट गया। तथा उसके भाई का सिर फट गया।