दूषित जलापूर्ति से स्थानीय लोगो में नाराजगी, बीमारी फैलने की आशंका

अलीम काशिश रुदौली अयोध्या
रुदौली नगर के कई मोहल्ले के लोग पिछले एक सप्ताह से नपा द्वारा सप्लाई किया जा रहा गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों के घराें में कीचड़युक्त बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। ईओ और पालिकाध्यक्ष से शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नगर के पुराना कोट पूरे मिया काशीपुर व कायस्थाना के घरों में अत्यंत दूषित पानी आ रहा है ।
नगर के पुरानाकोट निवासी मेराज अंसारी ने ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति से लगातार काला बदबूदार पानी आ रहा है। पानी में इतनी बदबू है कि पीना तो दूर घर में रखा नहीं जाता। बर्तन कपडे़ तक इस पानी से नहीं धुले जा सकते। जिन लोगों के पास पानी के अन्य साधन हैं उनका काम तो चल रहा है, लेकिन जो लोग नगरपालिका परिषद द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति पर निर्भर हैं उनके लिए विकट समस्या खड़ी हो गई है। हर काम के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है।
वहींएक पखवाड़े पुर में नगर पालिका परिषद रुदौली को एक प्रथनापत्र के माध्यम से मोहल्ले में हो रही दूषित जलापूर्ति के बारे में अवगत कराया परंतु अभी तक पालिका प्रशासन द्वार कोई ठोस कदमन उठाने से मोहल्ले वासियो में भारी रोष व्याप्त है
शिकायत के बाद भी नही सही हुई दूषित जलापूर्ति
रुदौली नगर के विभिन्न मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से हो रही दूषित जलापूर्ति की शिकायत नगर पालिका परिषद में करने पर भी पालिका द्वारा दूषित जलापूर्ति को दुरुस्त नही किया गया ।कथित तौर पर शिकायत कर्ताओ से जबरन शुद्ध जलापूर्ति होने की बात को कागज़ पर लिखने को कहा गया जिसको लेकर मोहल्ले वासियो में भारी आक्रोश देखने को मिला।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है जल ही समस्या का समाधान किया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी