Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
अयोध्या लोकसभा में गटबंधन प्रत्याशी की जीत पक्की है- चौधरी शहरयार

अयोध्या ब्यूरो अलीम कशिश
अयोध्या। धूम धाम से जुलूस की शकल में सपा बसपा गठबन्धन के उम्मीदवार आनन्द सेन यादव के नामांकन में हज़ारों की तादाद रही। सपा के पूर्व विधायक व मन्त्री अब्बास अली ज़ैदी शाह मसूद हयात ग़ज़ाली आदि मौजूद रहे ।
रूदौली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बसपा नगर अध्य्क्ष चौधरी शहरयार फ़िरोज़ खान गब्बर शामिल हुए बसपा रूदौली नगर अध्य्क्ष चौधरी शहरयार ने अपने संबोधन में कहा की इस बार गठबंधन इस लोकसभा से जीत कर जायेगा व देश की प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती बनेगी बसपा के समस्त कार्यकर्ता तन मन धन से प्रत्याशी को जिताकर भेजेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप रूदौली पालिका अध्यक्ष जब्बार अली सभासद मोहम्मद इद्रीस,विधानसभा अध्य्क्ष हिम्मत सिंह, युवा नेता शोएब खान, कफील खान,पूर्व प्रत्यशी मोहम्मद सलीम,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे