अयोध्या- गठबंधन के प्रत्याशी आनंद सेन के नामांकन जुलूस में उमड़ा जन सैलाब

अयोध्या । महागठबंधन के लोक सभा प्रत्याशी आनंदसेन यादव के नामांकन जुलूस में उमड़ा जन सैलाब आज चर्चा का विषय बना।दोपहर 12:30 बजे गुलाबबाड़ी से जब जुलूस निकला तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।भीड़ का आलम यह था कि जुलूस का एक छोर बस स्टेशन पर था तो दूसरा छोर चौक में था।हजारों की संख्या में उत्साहित सपा,बसपा व् रालोद के कार्यकर्ता अखिलेश यादव,बहन कु0 मायावती,चौ0 अजीत सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।रास्ते में लोग जुलूस में शामिल लोगो के ऊपर जगह जगह गुलाब के फूलों की वर्षा कर रहे थे।जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी पैदल चल रही थी।
सपा कार्यालय गुलाब बाड़ी से कचहरी तक पहुँचने में जुलूस को करीब दो घंटे लगे।रुदौली विधान सभा से भारी संख्या में अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,जब्बार अली,गया शंकर निषाद,राम सिंह रावत,मो0 अफजल के नेतृत्व में गठबंथन के नेताओं व् कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।जुलूस में आनंदसेन यादव के साथ राम मूर्ति वर्मा,अवधेश प्रसाद,पवन कुमार गौतम,महेंद्र प्रताप आनंद,गंगा सिंह यादव,जय शंकर पाण्डेय,तेज नारायण पांडेय,अभय सिंह,अनूप सिंह,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,निशात अली खान सहिंत भारी तादाद में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।