बिना योग्यता कर दी नियुक्ति पर्दे के पीछे हो रहा बड़ा खेल जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

रुदौली बिजली बिभाग के जेई का कमाल बिना डिग्री के कार्यरत है नये बिजलीघर में एसएसओ
रिपोर्ट सतीश यादव
रुदौली:-रुदौली बिजली विभाग के अधिकारियों का बड़ा खेल सामने आया है जिसमें सूत्रों की माने तो बिजली विभाग के वर्तमान जेई की मिलीभगत से रुदौली नगर के ही तारिक़ नाम के लड़के को घूस पात लेकर किया गया तैनात युवक पहले बिजली विभाग के ही लाइनमैन पद पर कार्यरत था जो कि क्षेत्र की समस्त जानकारी रखता है और इसमें भी पर्दे के पीछे बड़ा खेल हो रहा है इसका खुलासा तब हुआ जब लड़के के बारे में गुप्त सूत्रों से जानकारी की गई तब उसके पास ना तो कोई जॉइनिंग लेटर और ना ही कोई बिजली विभाग से संबंधित प्रपत्र बड़ी बात यहां पर यह है की आखिर बिना डिग्री धारक एसएसओ रखने के पीछे क्या रहस्य है सरासर यह सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है जबकि बीते 21/04/2018 को ही लगभग सुबह 8 बजे बड़ा हादसा भी नये बिजली घर में हुआ था जिसमें टाउन फीडर मे भीषण आग लग गयी थी जिसमें कई लाखों का नुकसान भी हुआ था लेकिन फिर भी अधिकारियों की आंख नहीं खुल रही.!!
इसके पीछे जो खेल हो रहा है उसमें साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा..!!